अल्मोड़ा, जून 18 -- अल्मोड़ा। नगर के दुगालखोला से नौवीं का छात्र लापता है। पुलिस के मुताबिक छात्र के पिता का कहना है कि सोमवार को उनका बेटा घर से स्कूल के लिए निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। कई जगह तलाश करने के बाद भी बेटे का पता नहीं चल सका है। उन्होंने पुलिस से बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...