बोकारो, सितम्बर 14 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा मार्केट स्थित सेंट्रल पूजा कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे प्रखंड में यहां के जैसा पंडाल दूसरा कहीं नहीं बनता। इस साल भी पंडाल का निर्माण गुप्ता टेंट हाउस द्वारा किया जा रहा है। आदरा, पुरूलिया निवासी अनिल बाउरी की 15 सदस्यीय टीम इस काम में लगी हुई है। अक्षयवर गुप्ता ने बताया कि पंडाल की उंचाई करीब 80 फीट एवं चौड़ाई 120 फीट होगी। इस बार यहां का पंडाल फिल्म बाहुबली फिल्म के महेशमति मंदिर का प्रारूप है। पंडाल काफी आकर्षक रहेगा। लगातार 14 वीं बार से पूजा कमेटी में सचिव पद का दायित्य संभाल रहे प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के लिए 10 लाख 50 हजार का बजट बना है। पंडाल निर्माण में छह लाख तथा प्रतिमा पर डेढ लाख खर्च ...