कोटद्वार, सितम्बर 21 -- दुगड्डा रामलीला कमेटी की ओर से दुगड्डा में रामलीला के 125वें संस्करण की लीला का मंचन आरंभ हो गया है। शनिवार से आरंभ लीला मंचन का आरंभ पूर्व मंच कलाकार वयोवृद्ध रामअवतार गर्ग और समाज सेवी संदीप नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिवस में महाराजा इंद्र के सिंहासन का डोलना, इंद्र का घबराना और काला देव व पीता देव को मृत्यु लोक में जाकर पता करने से भगवान विष्णु द्वारा नारद को बंदर का रूप देने व नारद का भी भगवान विष्णु को श्राप देने तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शको को देर रात तक बांधे रखा। लीला मंचन में अध्यक्ष प्रदीप बडोला, महासचिव राहुल जैन, विपिन गर्ग, नरेंद्र शहनाई, वीरेंद्र शाह और पुष्कर रावत ने भी सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...