पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- महामायी छठ मइया की आस्था में ओतप्रोत पूर्वांचल की संस्कृति वाले महापर्व छठ की रौनक घाटों पर दिखने लगी है। बेदी स्थलों को रंगाई पुताई कर संवरा गया है। साथ ही आसपास यातायात को बेहतर ढंग से संचालित रखने को पुलिस व प्रशसानिक अधिकारियों ने भी डयूटियां का आंवटन कर दिया है। नहाय खाय के बाद गुड की खीर वाले खरना प्रसाद के साथ ही निर्जला उपवास का दौर अब शुरू हो गया है। अस्ताचलगामी सूर्योंपासना में अब कुछ घंटे ही शेष हैं। मनौतियों की आस लेकर सिर पर प्रसाद की टोकरी के साथ सोमवार को पूर्वांचल वासी नदी तट और सरोवर के किनारे पहुंचेंगे। लोक आस्था के महापर्व छठ पर नदी व पोखर आदि कृत्रिम जलाशयों में खड़े होकर व्रती इस पर्व की शक्ति समर्पण और त्याग की भावना को परिलक्षित करेंगे। शहर में बरहा रेलवे क्रासिंग के पास विशाल आयोजन किया जाएगा...