बदायूं, अगस्त 9 -- काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत फिर से विश्व के शिखर पर होगा। जो जिस व्यक्ति का दायित्व है अगर वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करे तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा, ऐसा दिन अब दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्र प्रथम की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन शताब्दी को याद करतें हैं तो बड़ा पीड़ा होती है। कहा कि काकोरी शताब्दी घटना दुखद और दुभाग्यपूर्ण है। शुक्रवार को शहर के डायट आडियोटोरियम स्थित सभागार में काकोरी शताब्दी घटना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सदर विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक म...