नैनीताल, अगस्त 4 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक दुकान संचालक ने दुकान स्वामी पर धोखाधड़ी कर दुकान से बेदखल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर तल्लीताल पुलिस मामले की जांच कर रही है। तल्लीताल निवासी गोविंद सिंह बिष्ट ने दी तहरीर में कहा कि वह लंबे समय से तल्लीताल में किराए पर एक भोजनालय संचालित कर रहे थे। 2023 में उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। दुकान में ताला लगाकर उपचार को दिल्ली चले गए। आरोप है कि लौटने पर भोजनालय तोड़ा जा चुका था। तल्लीताल थाना प्रभारी एसओ देवेंद्र राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता से दुकान संबंधी एग्रीमेंट समेत अन्य दस्तावेज भी मांगे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...