मुजफ्फर नगर, जनवरी 12 -- मीरापुर। गांव कुतुबपुर में अज्ञात चोर ने एक पेस्टिसाइड की दुकान से दिन दहाड़े गल्ले में रखे 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। गांव कुतुबपुर निवासी दानिश पुत्र यूसुफ ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के कुतुबपुर-कासमपुर मार्ग पर उसकी पेस्टिसाइड की दुकान है। रविवार को वह दिन में किसी काम से गांव में गया था। इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने उसकी दुकान में रखे गल्ले से करीब 80 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...