हजारीबाग, फरवरी 25 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र चुगलामो में मुर्गी दुकान से बीते शनिवार की मध्य रात्रि 65 मुर्गी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत में कल्हाबाद निवासी राजू प्रसाद पिता हीरालाल महतो ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि लगभग डेढ़ वर्ष से तुर्कबाद गैड़ा रोड स्थित अमला बगिया में गौरी चौधरी के मकान में मुर्गा का दुकान चलाता हूं। रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद कर अपना घर आ गया। सुबह को दुकान खोलने पर देखा कि 65 पीस मुर्गी की चोरी हो गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...