बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया। मुफस्सिल थाने के पांडेय टोला वार्ड 10 में अज्ञात चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये समेत गल्ले का बक्सा चोरी कर लिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामले में दुकान मालिक राज कुमार महतो ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि चोर बाउंड्री पार कर दुकान में घुस गये। दुकान के गल्ले का बक्सा चोरी कर लिया। बक्से में 50 नकदी, खाता बही व स्टांप पेपर रखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर हेलमेट लगाया है। थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि राजकुमार महतो की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...