मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार से एक सर्राफ की दुकान से उसका नौकर 44 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। सर्राफ कारोबारी ने शहर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले जगदीश कुमार शहर कोतवाली के सर्राफा बाजार में दुकानदारों से सोना लेकर जेवरात तैयार करते हैं। उनका कहना है कि 2 जुलाई को ही राजस्थान का रहने वाला नरेश उनकी दुकान पर नौकरी करने के लिए आया था। उन्होंने थाने पर तैयारी देते हुए बताया कि आरोपी नौकर दुकान में रखा 44 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर लेकर फरार हुए नौकर की तलाश शुरू कर दी है। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि शिकायत पर नौकर की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...