फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक कन्फेक्शनरी की दुकान से एक व्यक्ति 20 हजार रुपये एवं पुराना फोन चुरा कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सिरसागंज में पवन कुमार थाना रोड डाकखाना के पास कन्फेक्शनरी की दुकान चलाता है। आरोप है कि बीते दिनों रात नौ बजे करीब एक व्यक्ति दुकान पर आया तथा दुकान के सामने खड़े होकर किसी का इंतजार करने लगा। पवन का कहना है कि वह बिक्री के लिए सामान लेने अंदर गया तो बाहर खड़ा व्यक्ति गुल्लक में रखे हुए 20 हजार रुपये एवं एक पुराना फोन लेकर गायब हो गया। गल्ले से रुपये गायब होने के बाद में पवन ने देखा तो वह व्यक्ति गायब था। उस व्यक्ति को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। सिरसागंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...