गौरीगंज, अगस्त 31 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत रणवीर नगर मजरे जंगल रामनगर निवासी अशोक सिंह ने बारामासी बाजार में वेल्डिंग वर्क्स नाम से दुकान खोल रखा है। वह 27 अगस्त की रात करीब सात बजे दुकान बंद करके घर गया था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोला तो शटर और दरवाजा नहीं खुला। इस पर उसने पड़ोसी की छत पर जाकर देखा तो उसकी दुकान की ग्रिल टूटी हुई थी और दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। दुकान खोलकर देखने पर पता चला कि 80 हजार रुपए मूल्य की एक मोटर, कटर मशीन, गलंडर, वेल्डिंग मशीन, अल्टिनेटर का तार, वेल्डिंग की लीड और हैमर चोरी हो गया था। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...