साहिबगंज, मई 30 -- बोरियो। बोरियो मेन रोड स्थित एरोलाईट फोटो स्टेट दुकान में गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने सीढ़ी पर चढ़कर वेंटिलेटर एवं दरवाजा की कड़ी तोड़ कर हजारों रुपए की चोरी कर ली। ऐरो लाइट फोटो स्टेट दुकान के मालिक मो इमरान अंसारी ने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने उनके दुकान के अंदर घुस कर लगभग छोटा टीन के बक्से में रखा करीब पांच हजार रुपए की चोरी कर ली। चोरी का पता उसे सुबह दुकान खोलने पर पता चला। इमरान ने बताया कि उसके भाई का पैसा चोर नहीं चुरा सके। चोरी की घटना से बोरियो बाजार के दुकान दारों में भय का माहौल हैं। दुकान दार सहमे हैं। दुकान दारों ने पुलिस से रात को पेट्रोलिंग की गस्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...