मेरठ, नवम्बर 7 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने सरधना-बिनौली रोड स्थित इसरार की खाद-बीज की दुकान में सेंध लगाकर हजारों रुपये की नकदी और कीमती कृषि दवाइयां चोरी कर ली। गुरुवार सुबह इसरार दुकान पर पहुंचा। शटर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर वह दंग रह गया। दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। पीछे की दीवार को तोड़कर उसमें कुंबल किया गया था। करीब पचास हजार की चोरी को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सरूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...