बदायूं, मार्च 7 -- सदर कोतवाली इलाके में चोरी कर भाग रहे चोरों को एक दुकानदार व उसके साथ ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सिविल लाइन कोतवाली के 370 सिविल लाइन के रहने वाले योगेश कुमार साहू ने बताया कि बाजार में जनरल स्टोर है। योगेश ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में दुकान से पास में लगी टंकी पर पानी लेने गए थे। जब वह लौटे तो देखा कि एक व्यक्ति उनकी दुकान से कट्टा लेकर भाग रहा है। योगेश ने अपने साथी जितेंद्र मौर्य की मदद से पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मो. नबी पुत्र शफीक निवासी हाजियापुर, थाना बारादरी, बरेली बताया। जब चोरी किए कट्टे को खोला गया, तो उसमें 10 बॉक्स सिगरेट के मिले, जिन पर महालक्ष्मी ट्रेडर्स की मुहर लगी थी। पूछतांछ करने पर आरोपी ने पहले हुई चोरी को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बाद में सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई ...