गोपालगंज, मार्च 19 -- थावे। विगत 12 मार्च को थावे बाजार स्थित एक दुकान से अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, हीटर सहित अन्य सामान चोरी कर ली। मामले में विदेशी टोला गांव के दुकानदार श्रवण प्रसाद ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि 13 मार्च की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। दुकान के पीछे की खिड़की खुली हुई थी। पता चला कि लैपटॉप, इनवर्टर, हीटर, बैटरी सहित अन्य कीमती सामान गायब हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...