सहरसा, नवम्बर 16 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल बाजार स्थित एक ज्वैलरी दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दीवाल एवं लॉकर तोड़कर लाखों की सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी है। जानकारी अनुसार सहसौल बाजार स्थित मुकुल कुमार सिंह के मकान में नगर पंचायत क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी मिथुन कुमार वर्षों से ज्वैलरी का दुकान करता था। शुक्रवार की रात दुकान बंदकर मिथुन अपने घर सोनवर्षा आ गया था। शनिवार को दुकान खोलने पर उसे घटना की जानकारी मिली।चोरों ने बगल कज गली से दीवाल तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है।शनिवार को जब बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो घटना में शामिल तीन नकाबपोश चोरों को देखा जा रहा है लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पीड़ति दुकानदार मिथुन कुमार ने बताया कि करीब पांच...