काशीपुर, अप्रैल 20 -- काशीपुर। छत से रास्ते घुसे चोरों ने दुकान के गल्ले से 1.85 लाख रुपये की नकदी व सामान चोरी कर लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला ओझान निवासी विपिन कुमार अग्रवाल ने रविवार को पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया उनका मकान व वाणिज्य प्रतिष्ठान एक ही साथ हैं। बीते शनिवार की रात लगभग 12.30 बजे वह सोया था। रविवार की सुबह लगभग सात बजे उठा, तो देखा कि ऊपर छत से रास्ते का दरवाजे का हिस्सा कटा और दरवाजा खुला हुआ था। नीचे आने पर देखा कि दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। गल्ले में रखे लगभग 1.85 लाख रुपये व रेजगारी गायब थी। मंदिर में रखा सामान व चांदी का सिक्का गायब था। विपिन ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आसपास लोगों व दुकान स्वामी से पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान...