गंगापार, मार्च 1 -- टायर की दुकान के शटर का ताला तोड़ चोर 163 टायर व ट्यूब उठा ले गए। शनिवार को सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख परेशान हो गया। घटना की जानकारी पास पड़ोस के लोगों को हुई तो सभी हैरान रह गए। मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को हुई तो मौके पर घटना की जानकारी कर लौट गई। जरार गांव के माजिद अली मेजारोड के प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर टायर व ट्यूब की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वह शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग दुकान बंद कर घर लौट गए तो चोर दुकान के सामने शटर का ताला तोड़ कर रखा टायर व ट्यूब उठा ले गए। व्यापारियों को कहना है कि जब मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर जो रात के समय भी काफी व्यस्त रहता है, जब इस प्रमुख मार्ग पर चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला तो मेजारोड बाजार के अन्य मार्गो पर आखिर क्या हो सकता है। बताते चल...