बदायूं, अप्रैल 13 -- दो दिन पहले नगर की जामा मस्जिद मार्केट से चोरी हुए मोबाइल की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को निर्माणाधीन रोडवेज स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि नगर के मोहम्मद अजहर की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से दो दिन पहले मोबाइल चोरी हुआ था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विपिन निवासी रसूलपुर और बृजेश निवासी बादशाहपुर बताया। उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...