सीवान, मई 3 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टिकरी स्थित एक दुकान से अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल, कैश एवं कैमरा की चोरी की और भाग गए। इस संबंध में दुकान के मालिक धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि घर से आते उनकी मो इले की एक दुकान है । 27 अप्रैल को वो दुकान खोलकर सीवान चले गए और उनकी मां दुकान में झाड़ू लगा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक आए और खुद को दुकानदार के पहचान वाला बताकर उनकी मां से बोले कि सैमसंग मोबाइल दीजिए उसका पैसा आपके बेटे को दे दिए हैं। मां ने उनकी बातों में आकर उन्हें मोबाइल दे दिया और उनसे बात करवाने के लिए घर के मोबाइल से कॉल लगाकर जब वापस दुकान पर लेकर आई तो देखा कि दोनों युवक दुकान में रखा 50 हजार कैश , मोबाइल और कैमरा लेकर भाग चुके हैं। दुकान में लगे सीपी कैमरे से युवक को सारी बातों की जानकारी हुई। उन्होंने आवेद...