लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, ए.प्र.। बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न चौक-चौराहों के दुकानों पर मंगलवार को सघन छापेमारी की गई। श्रम अधीक्षक संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में अभियान दल कवैया थाना के नया बाजार पंचना रोड के डीलक्स फुटवियर दुकान से लगभग 12 वर्षीय एक बच्चा कार्यरत पाया गया। मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को कार्यस्थल से मुक्त कराया। बच्चे को अवैध रूप से काम पर रखने के आरोप में दुकान मालिक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। श्रम अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि यह अभियान जिले के अन्य क्षेत्रों में भी लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराना दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित...