भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले को भूल जाती है। गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर नौ पश्चिम मोहाल निवासी राकेश कुमार मौर्या ने तहरीर दिया। कहा कि वार्ड के एक लॉन के पास उनकी पिज्जा की दुकान है। 17 जनवरी को करीब नौ बजे रात वह बाइक को खड़ी करके दुकान के काम-काज एवं हिसाब आदि को कर रहे थे। जब पौने 11 बजे घर जाने के लिए बाइक के पास गए तो वह गायब थी। आसपास तलाश करने पर वहां एक पुरानी मोटरसाइकिल नजर आई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...