सुपौल, फरवरी 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ चौक पर मंगलवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर गल्ले से पांच हजार नगद की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार बलुआ वार्ड सात निवासी अरविंद साह ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर दुकान के टूटे दरवाजा पर पड़ी। इसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना उसे दी। सूचना के बाद जब दुकानदार दुकान पहुंचा तो देखा दुकान के गल्ले का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे नगद पांच हजार रुपए गायब हैं। जानकारी मिलने पर आसपास के दुकानदार भी घटना स्थल पर पहुंचे। पीड़ित दुकानदार अरविंद साह ने बताया कि उनके दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है। चोरी की घटना से लोगों मे...