काशीपुर, जनवरी 2 -- काशीपुर। दुकान से हुई पानी की टोटी आदि चोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मोनिश सैफी पुत्र मोहम्मददीन ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। उन्होंने बताया कि उसकी रामनगर रोड स्थित एसबीआई कृषि विकास शाखा के पास टू टाइल्स गैलरी के नाम से दुकान है। बीते बुधवार को साप्ताहिक बंदी के कारण वह शाम लगभग चार बजे दुकान को बंद कर घर चला गया था। गुरुवार की सुबह तब वह दुकान पर पहुंचा। जब शटर खोलकर दुकान के अंदर गए, तब देखा कि दुकान के अंदर रखा हुआ सारा सामान अस्त-व्यस्त तथा टूटा-फूटा पड़ा हुआ था। दुकान में रखे वॉश बेसिन, लैट्रिन सीट आदि क्षतिग्रस्त थे और दुकान में रखे नलों की टोटियां, डाइवर्टर एवं मिक्सचर, जो कि पीतल के बने गायब थे। बताया कि उनकी दुकान रेलवे क्रासिंग के पास...