रांची, मई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। पीपी कंपाउंड में आई मैजेस्टिक ट्रेडर्स प्रतिष्ठान के संचालक राहुल शुक्ला ने डिलेवरी ब्वॉय पर नगदी समेत 55 लाख के सामान चोरी करने का आरोप लगा चुटिया थाने में केस किया है। घटना 14 मई की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन मोबाइल का सामान बुक कराया था। इसकी डिलेवरी देने एक लड़का दुकान में आया। उस वक्त काउंटर पर बैग में 20 लाख रुपए और 35 लाख के मोबाइल के सामान पड़े थे। इसी बीच भीड़ का लाभ उठाकर आरोपी बैग लेकर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...