गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र की एक दुकान से चोर नौ जून की रात नकदी और लाखों रुपये का सामान चुराकर फरार हो गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पीड़ित ने दस जून को नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, हिंडन विहार में रहने वाले फैसल इलाके में ही रायल लिवास कलेक्शन नाम से दुकान चलाते हैं। फैसल ने शिकायत दी है कि 10 जून की सुबह करीब 9.30 बजे घर से दुकान पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। दुकान से करीब 30 हजार रुपये नकद और तीन लाख रुपये का सामान गायब है। इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें बदमाश सफेद रंग की कार में सारा सामान भरते हुए नजर आए। इसके बाद...