देहरादून, जून 29 -- देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के कारगी चौक, पथरी बाग रोड पर स्थित क्वालिटी स्वीट शॉप में चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक मनीष पयाल ने शिकायत में बताया कि 27 जून को रात करीब 9:20 बजे वह दुकान के पीछे सफाई में लगे थे। तभी एक युवक दुकान के गल्ले से 4-5 हजार रुपये नकद और उनका आधार कार्ड चुरा लिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...