अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में चोरों ने मोबाइल की दुकान से लगभग तीन लाख रुपए से अधिक कीमत के फोन और एसेसरीज पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के खरुवइयां गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव की मोबाइल एवं एसेसरीज की बड़ी दुकान है। बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब दुकान खोला तो दुकान में सामान अस्त व्यस्त था। दुकान में रखे गए ढाई लाख रुपए कीमत के 19 एंड्रॉयड फोन, 30 हजार रुपए कीमत के कीपैड फोन समेत लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सामान गायब थे। दुकान के पीछे लगी खिड़की टूटी हुई थी। समझा जा रहा कि चोर खिड़की तोड़ कर दुकान में घुसे और सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित मिथिलेश कुमार ने थाने में...