मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- कुढ़नी। थाना क्षेत्र के बलिया चौक स्थित फ्लाईओवर से पश्चिम सर्विस लेन में चोरों ने टेंट हाउस एवं वेल्डिंग की दुकान से तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर मोहिनी निवासी दुकानदार चुन्नू कुमार ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान पहुंचा तो देखा कि दो जगहों पर सेंधमारी की गई थी और कीमती सामान गायब थे। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...