उरई, अप्रैल 30 -- माधौगढ़। रेंढ़र थाना क्षेत्र के कमसेरा चौराहे के पास स्थित कंपोजिट शराब की दुकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने लगभग 3 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब व बियर और नगदी चोरी कर ली। अनुज्ञापी की तहरीर पर रेढ़र पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है। दुकानदार सुभाष कुमार सिंह राजावत निवासी ग्राम रूरा सिरसा थाना रेंढ़र जिला जालौन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी कंपोजिट शराब की दुकान कमसेरा चौराहे पर खकसीस रोड की तरफ लगभग 220 मीटर की दूरी पर स्थित है। जिसमें 24 अप्रैल की रात को अज्ञात चोर घुस गए और भीतर रखी 35 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 2 लाख 62 हजार तथा 4 बियर की पेटी कीमत करीब साढ़े 12 हजार व शराब बिक्री के गुल्लक में रखें 62 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे से...