फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- टूंडला थाना नगला सिंघी के गांव कदम में चोरों ने गांव घुरकुआ पर स्थित दुकान की छत तोड़कर उसमें चोरी कर ली है। इस घटना से क्षेत्र में खौफ है। दुकान मालिक धर्मेन्द्र पुत्र पालीराम निवासी नगला कदम की गांव घुरकुआं में दुकान है। वह दुकान बंद कर अपने घर आ गया। सुबह जब दुकान मालिक पहंचा तो उसको दुकान में चोरी का पता चला। उसने आरोप लगाया है कि रात्रि में अज्ञात चोर आए और उसकी दुकान की छत काटकर लगभग ड़ेढ़ लाख रूपया का सामान चोरी कर ले गये। चोरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। दुकान का कुछ सामान चोर दुकान के निकट की डालकर चले गये। दुकानदार ने चोरी की वारदात की सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और चोरी का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...