भभुआ, जनवरी 21 -- पेज तीन चांद। स्थानीय बाजार में अस्पताल के सामने स्थित श्री स्वामी जी फोटो स्टेट दुकान से जेनरेटर चोरी कर ली गई। अनवरत पुलिस गश्ती व पहरेदारी को धत्ता बता दिया। दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान से सटे उनके चचेरे भाई चन्द्र देव गुप्ता अपने मकान से सोकर सुबह जगे। उसने इसकी जानकारी दुकानदार अरुण कुमार उर्फ बाली गुप्ता को फोन से दी। तलाश करने के दौरान कुछ भी पता नहीं चलने के बाद थाना में जेनरेटर चोरी हो जाने के आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि फोटो स्टेट की दुकान से जेनरेटर चोरी हो गया है। मामला दर्ज कर छापेमारी व जांच की जा रही हैं। इधर, दुकानदार ने बताया कि नया जेनरेटर खरीदने पर 85 से 90 हजार रुपए में मिलेगा। शराब के नशे में तीन आरोपित पकड़ाए भभ...