गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत वार्ड नंबर चार केशोपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सोमवार देर शाम चोर ने मौका पाकर 25 हजार रूपये और मोबाइल चुराकर फरार हो गया। पीड़ित ने मंगलवार को थाने पर तहरीर दी। कस्बा केशोपुर निवासी सुनील कुमार अग्रवाल का पुरानी स्टेट बैंक के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और मकान है। सोमवार की रात आठ बजे के करीब वह किसी कार्य से मकान के अंदर चले गए। उसी दौरान मौका पाकर चोर उनके दुकान में रखा 25 हजार रुपया, एक मोबाइल चुराकर फरार हो गया। दुकान आने पर चोरी की जानकारी हुई। एसओ महेश कुमार चौबे ने कहा मामले की जानकारी है, जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...