पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- पिथौरागढ़। बलुवाकोट में एक दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक बीते सात सितंबर को नगतड़ निवासी खुशाल सिंह ने थाने में तहरीर दी। उनका कहना था कि रात के समय परचून की दुकान से एक अज्ञात ने चोरी की। दस हजार नगदी के साथ ही चोर जरूरी दस्तावेज भी ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान चोर की पहचान नगतड़ निवासी उमेश कुमार के तौर पर हुई। मंगलवार को थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी का सामान व नगद धनराशि भी बरामद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...