जहानाबाद, जुलाई 15 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा बाजार में सोमवार की रात एक चाय नाश्ते की दुकान में चोरी करते एक चोर को गिरफ्तार किया गया। शाम 8 बजे दुकानदार दुकान बंद कर चला गया था। देर रात दुकान से खटखटा की आवाज आए तो पड़ोसी लोगों ने इसकी सूचना थाने को एवं दुकानदार को दिए । सूचना मिलते ही थाने की पुलिस दुकान के पास पहुंच गई और दुकान को घेर लिया। जिसमें रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया जो स्थानीय बाजार का ही रहने वाला था। उसके पॉकेट से चोरी के 3000 रूपए भी बरामद किए गए। वहीं दो और चोर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार कर पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...