अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर बाजार में चार दिन के अंदर एक ही दुकान में चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। लगभग 18 हजार रुपए नगद चोरी होने की बात सामने आई है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के राजेपुर निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल मोदनवाल ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि गत 11 फरवरी की रात को चाय की दुकान पर चोरों ने पीछे से घुसकर दुकान में रखी लगभग 20 हजार नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में थाने में 12 फरवरी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, किंतु उस दौरान पुलिस सक्रिय नहीं हुई और न कोई कार्रवाई हुई। वहीं शुक्रवार की रात्रि पुन: चोरों ने दुकान के पीछे से दरवाजे की कुंडी को तोड़कर अंदर करीब 18 हजार रुपए पार कर दिया। दुकानदार...