ललितपुर, मार्च 5 -- ललितपुर। थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिर्चवारा निवासी देशराज पुत्र कैलाश कुशवाहा ने थाना बार पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीते दिनों वह अपने गांव के किराने की दुकान से घर की तरफ आ रहा था। तभी जूनियर हाईस्कूल के पास पहले से घात लगाए खड़े दबंग रूपेंद्र पुत्र चंदन सिंह, शंभू पुत्र बृजपाल सिंह एवं सुरेंद्र पुत्र लोकपाल सिंह आदि ने एक राय होकर उसके साथ जमकर गाली गलौज की। इतना ही नहीं जब उसने विपक्षियों की हरकत पर विरोध जताया, तो सभी ने एक राय होकर लात घुसो लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। थाना बार पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...