गाजीपुर, सितम्बर 29 -- दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित एक दुकान पर सोमवार दोपहर मोटर खरीदने पहुंचे ग्राहक के दस हजार रुपए उचक्के ने उड़ा दिए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार मोलनापुर गांव निवासी राम दरस चौहान घर से 10 हजार लेकर मोटर खरीदने के लिए दुकान पर आए थे। मोटर के बारे में दुकानदार से बातचीत के दौरान एक उचक्का प्लास्टिक की बोरी का सहारा लेकर पैकेट में रखे रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उचक्के की करतूत कैमरे में कैद पाई गई। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...