मोतिहारी, नवम्बर 14 -- रक्सौल। वीरगंज में एक किराना दुकान के संचालक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वीरगन्ज महानगरपालिका वार्ड नंबर 32, चोर्नी निवासी खेदु महतो धानुक के रूप में हुई है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चोर्नी स्थित उक्त किराना दुकान से गांजा बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर, श्री पुर पुलिस कार्यालय से गई पुलिस टीम ने दुकान में तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान, दुकान के पीछे वाले कमरे में एक ड्रम के अंदर छिपाकर रखा गया 8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दुकान संचालक धानुक को तुरंत हिरासत में ले लिया। पर्सा जिला के डीएसपी हरिबहादुर बस्नेत के अनुसार धानुक के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट में केस दर्ज की गयी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...