मिर्जापुर, मई 25 -- जिगना। थाना क्षेत्र के भिलगौर गांव स्थित परचून की दुकान से गांजा बिक्री का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दुकानदार मसाला बेच रहा था। सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। जांच में पता चला कि दुकानदार गांजा नहीं पुड़िया में बांधकर मसाला बेच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...