पलामू, मई 3 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन थाना के किशुनपुर के एक दुकानदार शुभम क्रांति को दिन दहाड़े दुकान में से खींचकर मारपीट करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया गया है। छड़-सीमेंट आदि के आपूर्तिकर्ता शुभम क्रांति फिलहाल इलाजरत है। घायल दुकानदार के बयान पर पाटन थाना में आठ हमलावरों के विरुद्ध नामदज मुकदमा किया गया है। पुलिस अनुसंधान करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। मारपीट की घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। थाना प्रभारी लालजी कुमार ने बताया की घटना एक अप्रैल को पूर्वाहन साढ़े दस बजे के लगभग है। पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...