रिषिकेष, नवम्बर 17 -- लालतप्पड़ में मोबाइल की दुकान से अज्ञात ने कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस से की, जिसपर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, राहुल निवासी भानियावाला, डोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि लालतप्पड़ में उनकी मोबाइल की दुकान है। 16 नवंबर की रात अज्ञात ने दुकान का ताला तोड़ा। भीतर दाखिल होकर एक कंप्यूटर, तीन मोबाइल, तीन स्पीकर, पांच घड़ी और पांच एयर बर्ड चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...