मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरैयागंज टावर के पास स्थित न्यू मार्केट की एक दवा दुकान से औषधि नियंत्रण विभाग ने एनीमिया की नकली दवा जब्त की है। सूचना के आधार विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार दोपहर छापेमारी की। इसमें सहायक औषधिक नियंत्रक उदय वल्लभ, ड्रग इंस्पेक्टर अनिल कुमार और मो. परवेज अख्तर शामिल थे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि न्यू मार्केट स्थित दो दुकानों में एनीमिया की नकली दवा बेचे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद विभाग की टीम वहां पहुंची। एक दुकान में छापेमारी के दौरान दवा का सैंपल तो नहीं मिला, लेकिन उसके बेचे जाने के बिल मिले। इसके बाद टीम दूसरी दुकान में पहुंची। जांच के दौरान दुकान से नकली दवा की चार वाइल मिली। एक की कीमत 3500 रुपये है। इसके बाद दवा के क्यूआर कोड का मिलान किया गया। इसमें भी दवा के नकली होने ...