अंबेडकर नगर, जून 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के खजुरी करौंदी बाजार में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान से नकबजनी करके एक लाख रुपये कीमत के मोबाइल व 18 हजार रुपये नगदी गायब कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मालीपुर के कालेपुर महुवल गांव निवासी राहुल प्रजापति ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी खजुरी बाजार में मोबाइल की दुकान है। बीते 26 जून की रात वह दुकान बंद कर के अपने घर चला गया। इसी बीच चोरों ने पीछे से दीवाल काट कर दुकान में रखा आठ मल्टीमीडिया मोबाइल जिसकी कीमत एक लाख रुपए थी और 18 हजार रुपए नगद पार कर दिया। दुकान के अंदर नकबजनी में प्रयोग छीनी हथौड़ी समेत अन्य औजार भी मिले हैं। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागरसी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...