दुमका, सितम्बर 12 -- दुमका। दुमका शहर के दुधानी में चाय की दुकान में फांसी के फंदे से लटके 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद की गई। नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने जब मृतक के पॉकेट को चेक किया तो एक पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाईक की चाभी बरामद की है। पेन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस में देवघर का पता लिखा हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। परिवार वालों के पहुंचने पर ही यह पता लग पाएगा कि उक्त व्यक्ति दुमका कैसे पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...