धनबाद, अप्रैल 9 -- टुंडी। टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी गोविंदपुर मुख्य पथ पर भोजूडीह मोड़ के पास राशन दुकान में मंगलवार की देर संध्या टुंडी पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतल व नकली लॉटरी की टिकट जब्त की गई। भोजुडीह निवासी दुकानदार षष्ठी दत्ता को टुंडी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि कुछ अवैध सामग्री बरामद की गई है. फिलहाल छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...