लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ। कैसरबाग के बाजार झांझलाल में एक किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। संदीप अगवाल की जनरल स्टोर नाम से दुकान राजकुमार हलवाई के सामने स्थित है। 16 नवंबर सुबह छह बजे दुकानदार ने जब दुकान खोली, तो देखा कि शटर बायीं ओर से टूटा हुआ है और ताला भी टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो दुकान से 60 हजार रुपये की नगदी, साथ ही 10 से 15 हजार रुपये मूल्य के चांदी के सिक्के और अन्य सामान गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...