सहारनपुर, अगस्त 9 -- कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुए अज्ञात चोरों ने कस्बे में चीनी घी व तेल के थोक व्यापारी की दुकान में सेंध लगाकर करीब तीन लाख रूपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना से कस्बे के व्यापारियों में रोष बना हुआ है और पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। पुलिस ने चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला महाजनान निवासी रोहित वितराना पुत्र सुभाष चंद की दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रोहित एंड कंपनी के नाम से दुकान और गोदाम है। जहां वह थोक में चीनी, घी तेल व अन्य समान बेचते है। शुक्रवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए और जब शनिवार की सुबह करीब दस बजे वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान खोलते ही उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई। दुकान के कुछ सामान बिखर...