चम्पावत, अगस्त 6 -- टनकपुर। टनकपुर में एक दुकान में सेंधमारी की कोशिश नाकाम हो गई है। अलबत्ता चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस चोरी करने वाले की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पीलीभीत चुंगी स्थित छीनीगोठ निवासी नीरज भट्ट की परचून की दुकान पर एक अज्ञात चोर ने सेंधमारी की कोशिश की। इसी दौरान सड़क में हलचल होने पर चोर भाग गया। लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। बुधवार सुबह दुकान स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस मे दी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया की सूचना के बाद पुलिस चोर की तलाश कर रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...